Kedarnath Yatra: उत्तराखंड (Uttarakhand) में मानसून (monsoon) का कहर जारी है, मूसलाधार बारिश (heavy rainfall) और भूस्खलन (landslide) की वजह से उत्तराखंड (uttarakhand) में केदारनाथ धाम की यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) एक बार फिर बाधित हो गई है। रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में गौरीकुण्ड (Gaurikund) और सोनप्रयाग (Sonprayag) के बीच लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rainfall) की वजह से सड़क पर मलबा और बोल्डर आ गए हैं। इससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे (SP Akshay Prahlad Konde) ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुनकटिया (munkutia)और गौरीकुण्ड (Gaurikund) के बीच करीब 50 से 70 मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। गौरीकुंड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। SDRF रेस्क्यू टीम ने एक वैकल्पिक रास्ता बनाया है जिससे केदारनाथ से आने वाले यात्रियों को सुरक्षित पार कराया जा रहा है। <br /> <br />#kedarnathdhamyatra, #KedarnathDhamYatradisrupted #kedarnathdhamyatra2025 #weatherupdate #uttarakhand #ukweather #weather #monsoonrain #waterlogging #landslideinuttarakhand #weathernews<br /><br />~HT.410~CO.360~ED.276~GR.124~